Maiya Samman Yojana 9th Installment: मईया सम्मान योजना के 8वीं क़िस्त के बाद 9वीं क़िस्त का इंतज़ार महिलाओं को है जहाँ 8वीं क़िस्त के अंतर्गत महिलाओं के खाते में छठी सातवीं और आठवीं तीनों किस्तों की राशि को एकमुश्त कर ₹7500 की भेजी गई थी। जहाँ 38 लाख महिलाओं को ही राशि प्राप्त हो पाई थी वही 18 लाख लाभार्थियों को राशि प्राप्त नहीं हुई है।
ऐसे में इन महिलाओं को 9वीं क़िस्त में सीधे ₹10,000 की राशि प्राप्त होगी, क्या ऐसा होने वाला है? और इसके लिए क्या करना होगा? इन सबकी विस्तारपूर्वक जानकारी इस में जानने वाले हैं इससे पहले जान लेते हैं कि, 9वीं क़िस्त अप्रैल महीने में ही जारी की जाएगी।
लेकिन अब 12 अप्रैल आ चुके है और कोई भी जानकारी महिलाओं को प्राप्त नहीं हुई है जिससे महिलाओं के मन में काफी तरह की सवाल पैदा होने लगा है क्योंकि सरकार द्वारा खुद वादा किया गया है कि, इस योजना के तहत क़िस्त महीने के 15 तारीख तक उपलब्ध करा दी जाएगी। लेकिन ऐसा नजर नहीं आ रही है
Maiya Samman Yojana 9th Installment
मईया सम्मान योजना के तहत 5वी किस्त से प्रतिमाह ₹2500 की राशि दी जा रही है जहाँ डीबीटी चालू हुए, भी दे दिए जाते थे। लेकिन उसके बाद सरकार द्वारा घोषणा की गई की डीबीटी एक्टिव होना अनिवार्य है इस वजह से काफी सारी महिलाओं ने करवाई थी।
लेकिन इस बीच राज्य सरकार द्वारा क़िस्त जारी करना ही बंद कर दिया गया और जनवरी-फरवरी (छठी और सातवीं) क़िस्त समय पर नहीं भेजी गई। ऐसे में मार्च महीने में किस्त भेजने की घोषणा की गई लेकिन इस दौरान छठी, सातवीं और आठवीं (जनवरी-फरवरी और मार्च 3 महीना की ) क़िस्त एक साथ भेजने का निर्णय लिया और ₹7500 की एकमुश्त भेज दी गई। लेकिन यह राशि उन्ही लाभार्थी महिलाओं के कहतें में पहुंची है जो डीबीटी चालू करा पाई थी।
Maiya Samman Yojana 9th Kist कब आएगी?
मईया सम्मान योजना की 9वीं क़िस्त अप्रैल महीने की 15 से 20 के बीच जारी की जा सकती है। हालांकि अब तक राज्य सरकार द्वारा घोषणा नहीं की गई है ऐसे में हम कंफर्म नहीं कर सकते हैं हालांकि यह बात तो है राज्य सरकार द्वारा जरुरु वादा किया गया है कि, हर महीने की महिलाओं के खाते में 15 तारीख तक में उपलब्ध करा दी जाएगी।
हालांकि ऐसा ही करते हैं जिस वजह से अधिकतम क़िस्त 15 तारीख के पहले उपलब्ध कराई गई है। लेकिन कई बार समस्याएं आने के कारण किस्त जारी करने में थोड़ा देर हो जाती है। इस प्रकार लाभार्थी महिलाओं को 9वीं क़िस्त के लिए अधिक इंतजार करना पड़ सकता है।
9वीं क़िस्त में किन महिलाओं को ₹10000 मिलेगी?
जिन महिलाओं को मईया सम्मान योजना के तीनो किस्तों के एकमुश्त 7500 रुपए प्राप्त नहीं हुई है उन लाभार्थी महिलाओं को ₹10000 मिलेगी। जिसमें मईया सम्मान योजना के 9वीं क़िस्त के ₹2500 और पिछले छठी सातवीं आठवीं तीनो किस्तों की राशि को जोड़कर ₹10,000 डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी।
9वीं क़िस्त में किन महिलाओं को ₹2500 मिलेगी?
तो वही जिन महिलाओं को मईया सम्मान योजना के छठी सातवीं आठवीं तीनो किस्तों के एकमुश्त 7500 रुपए प्राप्त हुई है उन महिलाओं को केवल अब 9वीं क़िस्त के ₹2500 ही प्राप्त होंगे। ऐसी महिलाओं को आगे कुछ करनी भी नहीं है क्योंकि यह महिला मुख्य रूप से लाभ लेने की पात्र है और बैंक खाते की डीबीडी को भी इनेबल भी कर रखी है।
मईया सम्मान योजना ₹10,000 के लिए क्या करना होगा?
अगर आप मईया सम्मान योजना की ₹10,000 एकमुश्त राशि प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना होगा, जिसे सबसे पहले लाभार्थी महिलाओं को अपने बैंक खाते की डीबीटी चालू करानी होगी। जिसके बाद आगे किए जाने वाले जारी 9वीं क़िस्त के दौरान उन्हें ₹10,000 एक मुफ्त डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दी जाएगी।
मईयां सम्मान योजना की 9वीं किस्त ना मिले तो क्या करें?
अगर आपने बैंक खाते की डीबीडी चालू कर ली है फिर भी 9वीं किस्त की राशि नहीं पहुंची है तो फिर आपको अपने आवेदन की स्थिति चेक कर पुष्टि करना है आपका आवेदन अप्रूव हुआ है या नहीं। क्योंकि आवेदन अप्रूव होने के बाद ही राशि मिलती है। अगर आपका आवेदन अप्रूव है फिर भी राशि प्राप्त नहीं हुई, तो इस स्थिति में आप हेल्पलाइन नंबर 1800-123-4567 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।